News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहले वीडियो बनाकर मांगे वोट फिर की बल्लेबाजी खेलपथ संवाद जामनगर। भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है और जडेजा पत्नी के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। जडेजा ने सोमवार को कहा कि उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा प्रधानमंत्री नरेंद्र के रास्ते पर चलकर जनता के लिए काम करना चाहती हैं। रिवबा को भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर सीट से मैदान में उतारा है। रवींद्र जडेजा ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि रीवाबा विधानसभा चुनाव में पहली बार अपनी उम्मीदवारी से बहुत कुछ सीखेंगी। उन्होंने कहा, "वह विधायक उम्मीदवार के रूप में पहली बार हैं और वह बहुत कुछ सीखेंगी। मुझे उम्मीद है कि वह इसमें आगे बढ़ेंगी। उन्हें लोगों की मदद करना पसंद है और हमेशा लोगों की मदद करना चाहती हैं। इसलिए राजनीति में शामिल हुईं हैं। वह लोगों के लिए काम करने के लिए पीएम मोदी का अनुसरण करना चाहती हैं।" इससे पहले रविवार को जडेजा ने जामनगर के लोगों से अपनी पत्नी रिवाबा जडेजा को वोट देने की अपील की थी। जडेजा ने एक वीडियो ट्वीट कर जामनगर के लोगों और क्रिकेट प्रशंसकों से अपनी पत्नी को वोट देने का आग्रह किया था। इस वीडियो में उन्होंने गुजराती में बोलते हुए कहा था "गुजरात चुनाव यहां है और यह एक टी20 मैच की तरह है। मेरी पत्नी भाजपा के टिकट पर राजनीति में अपनी शुरुआत कर रही हैं! कल वह अपना नामांकन दाखिल करेंगी। मैं जामनगर के लोगों और सभी क्रिकेट प्रेमियों से अपील करता हूं कि वे बड़े पैमाने पर आएं और उनका समर्थन करें।" रिवाबा को मौजूदा विधायक धर्मेंद्र सिंह जडेजा की जगह जामनगर (उत्तर) सीट के लिए भाजपा का चेहरा बनी हैं। गुजरात में बीजेपी पिछले 27 सालों से सत्ता में है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है। भाजपा के केन्द्रीय नेताओं में भी गुजरात के नेता बड़ी संख्या में हैं। इनमें पीएम मोदी और अमित शाह जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं।