News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान को हराकर बना टी-20 चैम्पियन चैम्पियन इंग्लैंड टीम में 6 देशों के 15 खिलाड़ी मेलबर्न। इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 1992 वर्ल्ड कप का बदला ले लिया है। 1992 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान ने इसी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड को शिकस्त दी थी। अब 30 साल बाद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को मेलबर्न में ही पांच विकेट से हराकर बदला ले लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 137 रन बनाए। पाकिस्तान की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। शान मसूद ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान बाबर ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सैम करन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स ने 49 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका पहला अर्धशतक रहा। इंग्लैंड टी20 में दूसरी बार चैम्पियन बनी है। इससे पहले टीम 2010 में भी टी20 चैंपियन बनी थी। तब इंग्लिश टीम के कप्तान पॉल कॉलिंगवुड थे। यह ओवरऑल इंग्लैंड का तीसरा विश्व कप खिताब है। 2019 में इंग्लैंड की टीम वनडे चैम्पियन भी बनी थी। वहीं, पाकिस्तान का यह तीसरा फाइनल था। 2007 में पहले टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2009 में टीम टी20 चैंपियन बनी थी। अब 2022 में पाकिस्तान की टीम को एक बार फिर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया है। उसने रविवार (13 नवम्बर) को मेलबर्न में पांच विकेट से जीत दर्ज की। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो दो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और सैम करन हैं। स्टोक्स ने फाइनल मैच में एक विकेट लेने के साथ-साथ 49 गेंद पर 52 रन की नाबाद पारी भी खेली वहीं, सैम करन ने फाइनल में तीन विकेट लिए। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 13 विकेट लिए। करन को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम में छह खिलाड़ी हैं ऐसे जिनका जन्म या तो दूसरे देश में हुआ है या वे विदेशी मूल के हैं। विदेशी मूल के खिलाड़ियों का टीमों में खेल पाना आईसीसी के नियमों के तहत संभव है। आईसीसी के नियम 2.1.3 के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी दूसरे देश की टीम से खेलना चाहता है तो उसे संबंधित देश में कम से कम तीन साल रहना होगा। बेन स्टोक्स (क्राइस्टचर्च, न्यूजीलैंड) न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में चार जून 1991 को पैदा हुए स्टोक्स 12 साल की उम्र में इंग्लैंड आ गए थे। उन्होंने यहीं पर क्लब क्रिकेट खेलना शुरू किया। अगस्त 2011 में स्टोक्स को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला। उन्होंने उसी साल सितंबर में पहला टी20 मैच खेला। स्टोक्स इंग्लैंड के लिए 43 टी20 मैचों में 585 रन बनाने के साथ-साथ 26 विकेट भी ले चुके हैं। स्टोक्स ने इस टी20 वर्ल्ड कप में पांच पारियों में 110 रन बनाए। उन्होंने छह विकेट भी लिए। मोइन अली (मीरपुर, पीओके) इंग्लैंड की टीम के ऑलराउंडर मोइन अली पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी हैं। उनके दादा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में रहते थे। वह बाद में बर्मिंघम चले गए। वहीं मोइन का जन्म हुआ। मोईन ने 2014 में वनडे और टी20 डेब्यू किया। वह अब तक टीम के लिए 71 टी20 मैचों में 1044 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट ले चुके हैं। मोईन ने इस टी20 वर्ल्ड कप में छह मैचों की पांच पारियों में 57 रन बनाए। उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। सैम करन (हरारे, जिम्बाब्वे) ऑलराउंडर सैम करन का जन्म इंग्लैंड नॉर्थेम्पटन में तीन जून 1998 को हुआ। करन इंग्लैंड में तो पैदा हुए, लेकिन वह जिम्बाब्वे मूल के हैं। करन के पिता केविन करन जिम्बाब्वे में पैदा हुए थे और देश के लिए 11 वनडे भी खेले थे। करन की बात करें तो उन्होंने 2018 में टेस्ट और वनडे डेब्यू किया था। 2019 में करन ने अपना पहला टी20 मैच खेला था। वह अब तक 35 टी20 मैचों में 158 रन बनाने के साथ 41 विकेट भी ले चुके हैं। इस टी20 वर्ल्ड कप में करन ने 13 विकेट लेने के साथ 12 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। फाइनल में तीन विकेट लेने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी दिया गया। क्रिस जॉर्डन (बारबाडोस, वेस्टइंडीज) क्रिस जॉर्डन का जन्म चार अक्तूबर 1988 को वेस्टइंडीज के बारबाडोस में हुआ था। वह इंग्लैंड के लिए 84 टी20 मैचों में 95 विकेट ले चुके हैं। उनके बल्ले से 422 रन भी निकले हैं। जॉर्डन ने 2013 में पहला वनडे और 2014 में पहला टी20 मैच खेला था। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में मार्क वुड के चोटिल होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने कुल आठ ओवर में 70 रन देकर पांच विकेट लिए। जॉर्डन ने भारत और पाकिस्तान के खिलाफ डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया। आदिल राशिद (मीरपुर, पीओके) आदिल रशीद अपने साथी खिलाड़ी मोईन अली की तरह ही पाकिस्तानी मूल के हैं। 1967 में उनका परिवार मीरपुर (पीओके) से इंग्लैंड के ब्रैडफोर्ड आ गया था। आदिल का जन्म 17 फरवरी 1988 को हुआ था। उन्होंने 2009 में पहला वनडे और पहला टी20 खेला था। वह अब तक 92 टी20 मैचों में 93 विकेट ले चुके हैं। आदिल ने इस टी20 वर्ल्ड कप में चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। फिल साल्ट (डेनबिगशायर, वेल्स) इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट वेल्स में 28 अगस्त 1996 को पैदा हुए। वह इंग्लैंड के लिए 13 टी20 मैचों में 22.27 की औसत से 245 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 161.18 का रहा है। साल्ट ने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में पहला वनडे खेला था। इस साल जनवरी में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया। साल्ट को डेविड मलान के चोटिल होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का मौका मिला। उन्हें भारत के खिलाफ बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 10 रन बनाए।