News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
नयी दिल्ली। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को कहा कि इंगलैंड के हाथों टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार से वह काफी निराश हैं लेकिन उन्होंने आलोचकों से टीम का आकलन एक हार के आधार पर नहीं करने का आग्रह किया। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को दस विकेट से हराया। तेंदुलकर ने मीडिया संगठनों को भेजे वीडियो में कहा, ‘मुझे पता है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार निराशाजनक थी। मेरा भी यही मानना है। हम भारतीय क्रिकेट के शुभचिंतक हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन अपनी टीम का आकलन इस प्रदर्शन के आधार पर नहीं करें। हम दुनिया की नंबर एक टी20 टीम भी रहे हैं। नंबर वन पर रातोंरात नहीं पहुंचा जाता। इसके लिये लम्बे समय तक अच्छी क्रिकेट खेलनी होती है जो इस टीम ने खेली है।’