News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशियाई मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतीं नई दिल्ली। भारत की स्टार खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलम्पिक में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना ने शुक्रवार (11 नवम्बर) को जॉर्डन के अम्मान में इतिहास रचा। उन्होंने 75 किलोग्राम वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला जीत लिया। लवलीना ने खिताबी मैच में उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 से हराया। लवलीना के अलावा परवीन हुड्डा ने 63 किलोग्राम भारवर्ग, स्वीटी ने 81 किग्रा भारवर्ग और अल्फिया पठान ने 81+ किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया। परवीन ने जापान की कितो माई को 5-0 से परास्त कर दिया। परवीन विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीती थीं। वह राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल नहीं हो पाई थीं। उन्होंने चौथी वरीयता प्राप्त जापानी खिलाड़ी को एकतरफा मुकाबले में हरा दिया। स्वीटी ने कजाकिस्तान के गुलसाया येरजान को 5-0 से हरा। वहीं, अल्फिया के खिलाफ जॉर्डन की इस्लाम हुसैली अयोग्य घोषित हो गईं। दूसरी ओर, मीनाक्षी ने फ्लाईवेट डिवीजन (52 किलोग्राम) में रजत पदक जीतकर अपने पहले एशियाई चैम्पियनशिप अभियान का समापन किया। मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत की, लेकिन फाइनल में जापान की किनोशिता रिंका से 1-4 से हार गईं। वहीं, पांच बार एशियाई चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले शिव थापा इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले अकेले पुरुष मुक्केबाज हैं।