News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
शादी के चार माह बाद रिंग में उतरीं खेलपथ संवाद हिसार। शादी के चार महीने के बाद पहली बार रिंग में उतरी बॉक्सर स्वीटी बूरा ने गोल्ड पंच लगाया है। जोर्डन में हुई एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वीटी ने फाइनल मुकाबले में कजागिस्तान की बॉक्सर को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता है। स्वीटी ने 81 किलोग्राम भारवर्ग में दमखम दिखाया। इससे पहले स्वीटी कई बार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुकी हैं। दरअसल, सेक्टर 1-4 की रहने वाली स्वीटी बूरा की शादी 7 जुलाई, 2022 को रोहतक के दीपक हुड्डा के साथ हुई थी। बॉक्सर बहन सीवी बूरा ने बताया कि शादी के बाद स्वीटी की जिंदगी में काफी बदलाव आया। मगर उसने कभी भी गेम को दूर नहीं किया। शादी से पहले और बाद में प्रैक्टिस लगातार जारी रखी। घर में काम करने के साथ-साथ बॉक्सिंग के लिए भी समय निकाला। बहन ने फिटनेस पर ध्यान देने के साथ-साथ गेम पर फोकस रखा। इस सफलता पर स्वीटी बूरा के पिता महेंद्र सिंह ने कहा कि बेटी काफी मेहनत कर रही है। एक बार फिर बेटी ने स्वर्ण पदक जीतकर नाम रोशन किया है। मुझे बेटी स्वीटी पर गर्व है।