News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
150 विश्वविद्यालयों के 4,500 खिलाड़ी होंगे शामिल इन खेलों महिला सशक्तीकरण की अनूठी झलक देखने को मिलेगी खेलपथ संवाद लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2023-24 में खेलो इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन होगा। उड़ीसा व कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश को इसकी मेजबानी का मौका मिला है। यूपी में लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी व नोएडा में नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स आयोजित होंगे। इसमें देश भर के 150 विश्वविद्यालयों के 4,500 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, खेल नवनीत सहगल ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में महिलाओं के खेल पर विशेष जोर दिया जाएगा। इन खेलों महिला सशक्तीकरण की अनूठी झलक देखने को मिलेगी। यूपी में इन नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन जिन चार शहरों में किया जाएगा उसमें लखनऊ, वाराणसी, नोएडा और गोरखपुर शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव, खेल के सामने खेलो इंडिया के प्रतिनिधियों ने प्रस्तुतीकरण दिया और इसके आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कुल 20 होंगी खेल प्रतियोगिताएं नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में बास्केटबाल, कबड्डी, जूडो, कुश्ती, तैराकी व बॉक्सिंग सहित कुल 20 खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नोएडा में कबड्डी, जूडो व तीरंदाजी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। गोरखपुर में रोइंग, वाराणसी में रेसलिंग, मलखम्ब व योगा से संबंधित प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी और बाकी सभी प्रतियोगिताएं लखनऊ में आयोजित की जाएंगी। नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अंडर-26 आयुवर्ग के खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रदेश में इसके भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू करने के लिए अलग-अलग कमेटियां जल्द गठित की जाएंगी। नवनीत सहगल ने बताया कि नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स में अंडर 26 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। वूमेंस गेम्स पर विशेष फोकस रहेगा। प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उच्चकोटि की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स की भव्य ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरेमनी होगी। जिससे पूरे देश में खेल के प्रति अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन से विश्वविद्यालयों में खेलों का मौहाल बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी बनने का अवसर प्राप्त होगा।