News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा पेरिस। फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत में चंद दिनों का समय बचा हुआ है और इससे पहले अर्जेंटीना की टीम चोट से जूझ रही है। दुनिया के सबसे महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक और टीम के स्टार फॉरवर्ड लियोनल मेसी भी विश्व कप से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं। मेसी से पहले डी मारिया और डिबेला भी चोटिल हो चुके हैं। ऐसे में अर्जेंटीना की टीम फीफा विश्व कप में मुश्किल में फंस सकती है। कतर में होने वाला विश्व कप मेसी का पांचवां फीफा विश्व कप होगा। यह उनका आखिरी विश्व कप भी हो सकता है। ऐसे में मेसी अपनी टीम को विश्व विजेता बनाना चाहेंगे। लियोनल मेसी रविवार को पेरिस सेंट जर्मन और लॉरियंट के मैच में नहीं खेले। उनके पैर की मांसपेशियों में सूजन थी। इस वजह से वह मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि, पीएसजी ने बयान जारी कर कहा है कि मेसी की चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। वह विश्व कप से पहले अपनी टीम के लिए आखिरी लीग मैच में खेल सकते हैं। 13 नवंबर को मेसी ऑक्जेरे के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं। हालांकि, मेसी को चोट से बचाने के लिए उनका इलाज जारी रहेगा और वह जल्द ही ट्रेनिंग भी शुरू करेंगे। मेसी विश्व कप से पहले अच्छी फॉर्म में हैं। इस सीजन उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 गोल किए हैं और 14 गोल में योगदान दिया है। फीपी विश्व कप में अर्जेंटीना का पहला मैच 22 नवंबर को है। ऐसे में उनके चोटिल होने पर यह टीम परेशानी में आ सकती है, क्योंकि अर्जेंटीना के दो अहम खिलाड़ी एंजल डी मारिया और पाउलो डिबोला पहले ही चोटिल हैं और इन दोनों ही खिलाड़ियों के विश्व कप खेलने की संभावना बेहद कम है।