News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोले-13 नवम्बर को काटना चाहता हूं 'विराट केक' मेलबर्न। विराट कोहली ने अपना 34वां जन्मदिन शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारतीय मीडिया के साथ मनाया और इस अवसर पर अपनी इच्छा जाहिर की कि वह भारत के लिए टी20 विश्व कप जीतने के बाद 13 नवम्बर को इससे भी बड़ा केक काटना चाहते हैं। कोहली एमसीजी की गैलरी से निकलते हुए मुस्कुरा रहे थे और जिस किसी ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं उससे वह हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। एक पत्रकार ने उनसे पूछा, ‘आपने कभी सार्वजनिक तरीके से अपना जन्मदिन मनाया है विराट?' इस पर कोहली ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘आप लोगों ने पहले तो कभी मुझे जन्मदिन पर केक भेजा भी नहीं।' इस बीच, रविचंद्रन अश्विन ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया पूर्व कप्तान ने ड्रेसिंग रूम में केक काटा था। अश्विन से जब पूछा गया की टीम कोहली का जन्मदिन कैसे मना रही है, उन्होंने कहा, ‘हां, हम केक लेकर आए थे। ऋषभ लाया था। अभ्यास से ठीक पहले हमने केक काटा था।' इस बीच कोहली से किसी ने ग्रुप फोटो का आग्रह किया और वह तुरंत मान गए। उन्होंने ऑटोग्राफ दिए और यूट्यूब चैनलों पर जन्मदिन के संदेशों के लिए आभार व्यक्त किया।