News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चौधरी भरत सिंह स्पोर्ट्स स्कूल का बढ़ाया गौरव खेलपथ संवाद जींद। जिले के गांव निडानी के चौधरी भरत सिंह स्पोर्ट्स स्कूल की तीन महिला खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए की गई है। इसके लिए स्कूल में खुशी का माहौल बना हुआ हैं। यह जानकारी देते हुए हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सीबीएसएम संस्था के निदेशक डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि पिछले कई सालों से गांव निडानी का चौधरी भरत सिंह स्पोर्ट्स स्कूल लगातार खेलों में अमिट छाप छोड़ रहा है। इसी कड़ी में तीन महिला खिलाड़ियों का चयन अर्जुन अवॉर्ड के लिए हुआ है। इन महिला खिलाड़ियों में कबड्डी खिलाड़ी साक्षी पूनिया, कुश्ती खिलाड़ी सरिता मौर और अंशु मलिक का नाम शामिल है। डॉ. महेन्द्र सिंह मलिक ने बताया कि स्कूल की तीन महिला खिलाड़ियों का अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयन होना गर्व की बात हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच दलीप सिंह मलिक, निदेशक सुखबीर पंघाल, संस्था सचिव रणधीर सिंह श्योराण, प्राचार्य रामचंद्र, प्राचार्या पूनम श्योराण, प्रवक्ता आनन्द लाठर, नरेश पहलवान, प्रशिक्षक जगदीश आदि मौजूद रहे।