News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और पाकिस्तानी पत्रकार को दिया जवाब नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आरोप लगाया कि आईसीसी भारत का पक्ष ले रही है। इस पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन समर्थन किया था। अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दोनों के आरोपों पर जवाब दिया है। बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दोनों द्वारा लगाए गए आरोपों की आलोचना करते हुए कहा, “किसी भी टीम को आईसीसी का आयोजनों के दौरान विशेष तवज्जो नहीं मिलता, यहां तक कि भारत भी नहीं, जबकि भारत को क्रिकेट का पॉवर हाउस कहा जाता है। मुझे नहीं लगता कि आईसीसी किसी का पक्ष लेता है। वह सभी को एक जैसा मानता है। हम सभी के साथ एक जैसा व्यवहार किया जाता है।” गौरतलब है कि पाकिस्तानी चैनल समा टीवी पर एक डिबेट के दौरान एक पत्रकार ने कहा था, शाकिब अल हसन भी यही कह रहे थे और वो स्क्रीन पर भी दिखाया गया। आप ने ग्राउंड देखा गीला था, पर मुझे लगता है कि आईसीसी का झुकाव जो है वो जरा भारत को किस तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचाने के लिए कर रहा है।” इसके जवाब में शाहिद अफरीदी ने कहा, “मुझे पता है कि क्या हुआ। बारिश की वजह से खेल को रोका गया। इसके बाद दोबारा खेल शुरू किया गया। यह बहुत स्पष्ट है भारत खेल रहा है, आईसीसी पर दबाव है, इसमें कई कारण शामिल हैं।” इसके बाद अफरीदी की आलोचना होने लगी थी। बता दें कि बीते बुधवार को एडिलेड में भारत-बांग्लादेश के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला गया। बारिश से बाधित मैंच में भारत डकवर्थ लुईस के तहत पांच रन से जीत गया था। भारत के जीतने के बाद विराट के ऊपर फेक फील्डिंग का भी आरोप लगा था।