News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला बिग बैश लीग का सबसे तेज अर्धशतक सिडनी। 19 साल की टेस फ्लिंटॉप ने महिला बिग बैश लीग का सबसे तेज अर्धशतक लगाया है। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 16 गेंदों में नाबाद 51 रन बना दिए और एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम को 22 रन से हराने में अहम योगदान दिया। फ्लिंटॉप से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर और दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली के नाम था। इन दोनों खिलाड़ियों ने 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। दोनों ने साल 2017 में यह रिकॉर्ड बनाया था। फ्लिंटॉप ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने पारी की आखिरी गेंद में छक्का लगाया और अपनी टीम का स्कोर पांच विकेट पर 186 रन तक पहुंचाया। फ्लिंटॉप को पिछले तीन मैचों में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। इससे पहले उन्होंने पर्थ स्कॉचर्स के खिलाफ नाबाद 40 रन बनाए थे। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की बड़ी जीत में इंग्लैंड की एलिस कैप्सी और लॉरेन विनफील्ड हिल ने भी अहम योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। विनफील्ड ने 47 और कैप्सी ने 49 रन बनाए। मेलबर्न स्टार्स के 186 रन के जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम सिर्फ 164 रन बना पाई। कैटी मैक ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। वहीं, ब्रिगेट पैटरसन ने 41 रन की पारी खेली। मेलबर्न के लिए साशा मोलोनी ने चार विकेट झटके। एडिलेड स्ट्राइकर्स की कप्तान ताहिल मैकग्राथ का खरा फॉर्म जारी है। वह इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गईं। इस टूर्नामेंट में मेलबर्न स्टार्स की यह सिर्फ दूसरी जीत है, जबकि एडिलेड की टीम चार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।