News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बाबर, विलियमसन, स्मिथ व रूट से भी बेहतर बल्लेबाज नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली का विराट प्रदर्शन लगातार जारी है और बांग्लादेश के खिलाफ हुए मैच की पहली पारी में उन्होंने टीम के लिए एंकर की भूमिका अदा की। तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली पारी की आखिरी गेंद पर क्रीज पर टिके रहे और नाबाद पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों पर एक छक्का व 8 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली और टीम के स्कोर को 184 रन तक पहुंचाने में बड़ा रोल अदा किया। इस मैच में केएल राहुल की भी वापसी हुई जो मैच से एक दिन पहले कोहली से विराट ज्ञान पाकर मैदान पर उतरे थे। केएल ने भी 32 गेंदों पर 4 छक्के व 3 चौकों की मदद से 50 रन बनाए। बारिश से बाधित इस मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर खेल हुआ और फिर भारत को 5 रन से जीत मिली। टीम की इस जीत के बाद कोहली को प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया और पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर उनकी इस पारी के मुरीद नजर आए। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि विराट कोहली को पता है कि खिलाड़ियों के साथ किस तरह से पार्टनरशिप बिल्ड करते हैं और अंत में उन्होंने गेम को काफी अच्छे से फिनिश किया साथ ही सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद भारतीय टीम की जीत के रियल हीरो बने। अपनी इसी खूबी की वजह से वो बाबर आजम, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और जो रूट से बेहतर बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि विराट कोहली ने अपनी नाबाद 64 रन की पारी के दम पर टी20 वर्ल्ड कप का एक नया रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया। कोहली अब आइसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर आ गए और उन्होंने महेला जयवर्धने के पीछे छोड़ दिया। कोहली ने इस टूर्नामेंट में अब तक 25 मैचों की 23 पारियों में 88.75 की बेहतरीन औसत के साथ 1065 रन बनाए हैं जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 89 रन है।