News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दर्ज की सुपर-12 की पहली जीत एडिलेड। नीदरलैंड ने बुधवार को जिम्बाब्वे को पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ विश्व कप में नीदरलैंड ने सुपर-12 की जीत दर्ज कर ली। इससे पहले नीदरलैंड्स ने पॉल वैन मीकरन (29/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत जिम्बाब्वे को टी-20 विश्व कप के सुपर-12 मुकाबले में बुधवार को 117 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रज़ा ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों के साथ 40 रन बनाए, जबकि शॉन विलियम्स ने 23 गेंदों पर तीन चौकों के साथ 28 रन की पारी खेली। कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका और शेवरन्स ने नीदरलैंड्स के सामने 118 रन का लक्ष्य रखा। जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। वैन मीकरन और ब्रैंडन ग्लवर की शानदार गेंदबाजी ने जिम्बाब्वे को 20 रन पर ही ती झटके दे दिये। विलियम्स और रज़ा ने चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, लेकिन विलियम्स के आउट होते ही विकेट गिरने का सिलसिला पुन: शुरू हो गया। जिम्बाब्वे आखिरी छह विकेटों के बदले 49 रन ही जोड़ सकी और 19.2 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। नीदरलैंड्स की ओर से वैन मीकरन ने तीन विकेट लिए। ग्लवर, लोगन वैन बीक और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए, जबकि फ्रेड क्लासेन को एक विकेट हासिल हुआ।