News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बारिश हुई तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को लगेगा झटका खेलपथ संवाद नई दिल्ली। टी20 विश्व कप के अभियान में भारत अब तक अजेय चल रही भारतीय टीम को रविवार को खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दो नवम्बर को एडिलेड ओवल में बांग्लादेश को हराकर भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। टी20 विश्व कप 2022 के ग्रुप-2 में भारतीय टीम तीन में से दो मैच जीतकर फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नम्बर है। वहीं बांग्लादेश ने भी तीन में दो मैच जीते हैं और एक में हार का सामना करना पड़ा था। वह प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत का नेट रन रेट बांग्लादेश से बेहतर है। ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने के साथ 60 प्रतिशत तक बारिश होने की सम्भावना है। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार शाम को तेज हवाएं चलने की सम्भावना है। वहीं मंगलवार को बारिश के कारण भारतीय नेट प्रैक्टिस भी देर से हुई थी। बता दें कि दोनों टीमें ऐसी स्थिति में हैं कि एक हार उनके लिए भारी पड़ सकती है। बुधवार को अगर बारिश के चलते मैच रद्द होता है तो भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को भारी झटका लग सकता है। बात की जाए दोनों के बीच खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तो भारत हमेशा बांग्लादेश पर भारी साबित हुआ है। दोनों देशों के बीच 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए हैं। भारत ने 10 बार बांग्लादेश को धूल चटाई है वहीं एक बार बांग्लादेश को जीत मिली है।