News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बोले- भारत जीतने आया है वर्ल्ड कप नई दिल्ली। एडिलेड के ओवल में बुधवार को टी20 विश्व कप में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होगा। मैच से पहले मंगलवार को बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया। शाकिब अल हसन ने कहा कि भारत यहां वर्ल्ड कप जीतने आया है। बांग्लादेश टूर्नामेंट जीतने के लिए नहीं है। मैच के एक दिन पहले बांग्लादेश के कप्तान का यह बयान सुर्खियों में है। शाकिब अल हसन ने कहा, “अगर वे भारत को हरा देते हैं, तो यह बड़ा उलटफेर होगा। हर मैच हमारे लिए महत्वपूर्ण है और हम उसी दृष्टिकोण के साथ खेलना चाहते हैं। हम किसी एक विपक्ष पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते हैं। हम सिर्फ अपनी योजनाओं पर टिके रहना चाहते हैं। हम सिर्फ खेल के सभी विभागों में एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।” शाकिब ने कहा, “हम अपने बचे हुए दो मैचों में अच्छा खेलना चाहते हैं। अगर हम भारत या पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पाते हैं तो यह एक उलटफेर होगा। रिकॉर्ड में दोनों टीमें हमसे बेहतर हैं, अगर हम अच्छा खेलते हैं और यह हमारा दिन रहा तो ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम जीत नहीं सकते। हमने आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराते हुए देखा है। अगर हम ऐसा करने में सक्षम हैं, तो मुझे खुशी होगी।” बता दें कि भारत और बांग्लादेश दोनों के फिलहाल ग्रुप 2 में 4 अंक हैं। भारत की एक जीत से सेमीफाइनल में जगह बनाने की उनकी संभावना और मजबूत हो जाएगी वहीं अगर बांग्लादेश जीता तो भारत की उम्मीदों को झटका लग सकता है।