News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोशल मीडिया पर डाला, होटल कर्मी बर्खास्त निजता का हनन, विराट नाराज पर्थ। विराट कोहली ने सोमवार को एक प्रशंसक द्वारा उनके होटल के कमरे का वीडियो शूट करने और इसे सार्वजनिक कर उनकी निजता का हनन करने की निंदा की। कोहली ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक संदेश के साथ फिर से साझा करते हुए कहा कि वह इस तरह की हरकत से खुश नहीं हैं। मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद कोहली ने लिखा, ‘मैं समझता हूं कि प्रशंसक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुश और उत्साहित होते हैं और उनसे मिलने के लिए रोमांचित होते हैं और मैंने हमेशा इसकी सराहना की है।' उन्होंने कहा,‘लेकिन यह वीडियो भयावह है और इससे मैं अपनी निजता को लेकर काफी परेशानी महसूस कर रहा हूं।' कोहली ने कहा, ‘अगर मैं अपने होटल के कमरे में निजता नहीं रख सकता तो फिर मैं कहां निजता की उम्मीद कर सकता हूं? कृपया लोगों की निजता का सम्मान करें और उनके साथ मनोरंजन की वस्तु की तरह व्यवहार नहीं करें।' भारतीय टीम ‘क्राउन रिजॉर्ट्स' में ठहरी हुई थी और होटल ने बाद में इस घटना में लिप्त लोगों को नौकरी से निकाल दिया और एक माफीनामा भी जारी किया। होटल के अनुसार, ‘हम इसमें रहने वाले अतिथि से बिना शर्त माफी मांगते हैं।' होटल ने कहा, ‘क्राउन ने इस मामले को सुधारने के लिये तुरंत कदम उठाये जिसमें एक जांच शुरू की गयी है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत ही मूल वीडियो को हटा दिया गया है।' ‘किंग कोहली के होटल का कमरा' नाम के शीर्षक के इस वीडियो में एक आदमी कोहली की निजी चीजों के बीच कमरे में घूमता दिख रहा है। इस वीडियो में कोहली के ‘हेल्थ सप्लीमेंट', जूते, खुला हुआ सूटकेस दिख रहा है जिसमें उनकी भारत की जर्सी, कैप और मेज पर पड़ा चश्मा शामिल है। ऐसा प्रतीत होता है कि जब वीडियो शूट किया गया तब एक से अधिक व्यक्ति कमरे के अंदर थेे। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने इस घटना पर कहा, ‘यह हास्यास्पद है, पूरी तरह से अस्वीकार्य है।' कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कुछ घटनाओं का अनुभव किया है जहां प्रशंसकों ने अतीत में कोई संवेदना नहीं दिखाई लेकिन यह सबसे बुरा है। मनुष्य का पूर्ण अपमान। अगर कोई सोचता है कि आप सेलिब्रिटी हो तो इस तरह की चीजों से निपटना पड़ेगा तो आप भी समस्या का हिस्सा हैं।'