News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत की हार से निराश हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी पर्थ। टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। भारत की इस हार से भारतीय फैंस निराश हैं और खराब फील्डिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस मैच में रोहित और विराट जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने विकेट लेने के आसान मौके गंवाए। फैंस अपने स्टार खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से बेहद निराश हैं। हालांकि, भारत की इस हार से पाकिस्तानी खिलाड़ी ज्यादा निराश हैं। अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह ज्यादा मुश्किल हो गई है। शोएब अख्तर ने भारत की हार के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि इंडिया ने मरवा दिया हमें। अब अपने बाकी सभी मैच जीतने पर भी पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किस्मत के भरोसे रहेगी। वहीं, भारतीय टीम अपने बाकी दोनों मैच जीतकर आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा "इंडिया ने मरवा दिया हमें। हमने खुद ठीक ही आपने आप को मरवा दिया था। क्यों इंडिया का कोई कसूर नहीं है। हम खेले ही इतना बुरा हैं की हमने यह बात भाइयों पर छोड़ी, मैं चाह रहा था और उम्मीद कर रहा था कि भारत मजबूती और सख्ती के साथ खेलेगा ..... भारत ने हमें बहुत निराश छोड़ दिया.... अब पाकिस्तान की (सेमीफाइनल में पहुंचने की) संभावनाएं बहुत सीमित हैं। उन्होंने आगे कहा अख्तर ने कहा, "भारत ने हमें बहुत निराश किया। अगर उनके बल्लेबाज थोड़ा धैर्य रखते, तो 150 रन का स्कोर जीत के लायक होता।" इससे पहले, अख्तर ने कहा था कि अगर भारत सेमीफाइनल में पहुंच भी जाता है, तो वह पाकिस्तान की तरह ही हारकर वापस लौट जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन का स्कोर बनाया था। सूर्यकुमार यादव के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। सूर्यकुमार ने 68 रन की पार खेल भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने लुंगी एनगिडी ने चार विकेट लेकर भारत के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। वहीं, वेन पार्नेल ने अंत में तीन विकेट लिए। 134 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 24 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। 10 ओवर तक दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तीन विकेट पर 40 रन था। इसके बाद भारतीय टीम ने विकेट लेने के मौके गंवाए और एडेन मार्करम ने डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के लिए अर्शदीप ने दो विकेट लिए।