News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
प्रतिभावान खिलाड़ी फॉरवर्ड उत्तम सिंह का कमाल नई दिल्ली। भारत ने शनिवार को 1-1 से ड्रॉ के बाद शूटआउट 5-4 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस तरह से भारत ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट को जीता है। भारत की जीत में यूपी के लडक़ों का खास योगदान रहा है। टीम के कप्तान और उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी फॉरवर्ड उत्तम सिंह ने शूटआउट में दो गोल कर अपनी टीम को खिताबी जीत दिला दी जबकि यूपी के विष्णुकांत सिंह ने भी एक गोल दागा। भारत ने पहला गोल 14वें मिनट में सुदीप चिरमाको के फील्ड गोल से किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद पलटवार करते हुए दूसरे क्वार्टर में जैक हॉलैंड ने गोल कर स्कोर को 1-1 को बराबरी पर ला दिया। इसके बाद मुकाबला शूटआउट में चला गया जहां पर भारत ने 5-4 बाजी मारी ली। हालांकि शूटआउट में भी दोनों टीमों के बीच तगड़ा मुकाबला देखने को मिला। शूटआउट में जहां कप्तान उत्तम सिंह ने दो गोल तो दूसरी ओर विष्णुकांत सिंह, अंकित पाल, सुदीप चिरमाको ने भी भारत के लिए गोल दागे। ऑस्ट्रेलिया के लिए, बर्न्स कूपर, फोस्टर ब्रोडी, ब्रूक्स जोशुआ और हार्ट लियाम ने गोल किए। भारतीय टीम ने तीसरी बार सुल्तान जोहोर कप जीता है। इससे पहले उसने साल 2013 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी। भारत की जीत पर लखनऊ हॉकी में भी जश्न का माहौल है।