News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
ब्रिसबेन। बांग्लादेश ने रविवार को यहां टी-20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच के रोमांचक अंतिम ओवर के बाद जिम्बाब्वे पर तीन रन से जीत दर्ज की, जिसमें अधिकारियों को डगआउट से खिलाड़ियों को मुकाबला पूरा करने के लिये वापस बुलाना पड़ा, क्योंकि उन्हें पता चला कि नुरूल हसन की अंतिम गेंद पर स्टम्पिंग की अपील सही नहीं थी। जो भी हो जिम्बाब्वे की टीम इस मौके का फायदा नहीं उठा सकी और मुजारबानी फिर चूक गये और अंत में बांग्लादेश जीत गया। सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांटो (55 गेंद में 71 रन) के अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश ने सात विकेट 150 रन बनाये। इस लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे ने कई विकेट गंवा दिये जिससे छठे ओवर में उनका स्कोर चार विकेट पर 35 रन था।