News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिला फुटबॉल टीम के लिए फॉरवर्ड पोजीशन में खेलती हैं नई दिल्ली। क्रोएशिया की फुटबॉल स्टार एना मारिया मार्कोविच का कहना है कि वह जल्द ही इंग्लैंड में शिफ्ट होने की तैयारी कर रही हैं। 22 साल की मारिया क्रोएशिया की महिला फुटबॉल टीम के लिए फॉरवर्ड पोजीशन में खेलती हैं और वह खेल से ज्यादा अपनी खूबसूरती की वजह से चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने कहा है कि अपने भविष्य को देखते हुए उन्होंने इंग्लैंड में रहने का फैसला किया है। अपने करियर को लेकर बात करते हुए एना ने कहा कि वह अपने खेल के लिए इंग्लैंड में शिफ्ट होने के लिए तैयार हैं। वह फिलहाल अपनी राष्ट्रीय टीम के अलावा स्विट्जरलैंड के क्लब ग्रासहोपर्स के लिए भी खेलती हैं। हालांकि, फिलहाल उनका इरादा अपना क्लब बदलने का नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रासहोपर्स जैसे क्लब ने उनका काफी साथ दिया है और वह आगे के कुछ वक्त तक इस ग्रुप के साथ ही रहना चाहती हैं। इस वजह से वह आने वाले एक-दो साल तक इंग्लैंड में नहीं शिफ्ट होंगी, लेकिन भविष्य में उनका प्लान इंग्लैंड में रहने का है। एना मारिया मार्कोविच ने बताया है कि सोशल मीडिया पर महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ियों के मुकाबले ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ती है। उन्होंने कहा "अगर मैं कोई बिकिनी फोटो डालूं और कोई मेल खिलाड़ी अपनी शॉर्ट्स में फोटो डाले, तो बिकिनी वाली फोटो पर भद्दे कमेंट्स आना शुरू हो जाएंगे। मुझे लगता है कि पुरुषों को अब हमारे हक में आवाज उठानी चाहिए। एना मारिया मार्कोविच को मौजूदा समय में दुनिया की सबसे खूबसूरत फुटबॉलर कहा जाता है। इंस्टाग्राम पर उनके दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। हालांकि, मारिया खुद को सबसे खूबसूरत फुटबॉलर नहीं मानती हैं। उन्होंने कि अगर किसी आर्टिकल में उन्हें खूबसूरत कहा जाता है, तो बढ़िया लगता है। लेकिन जब उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी प्लेयर कहा जाता है, तब उन्हें काफी अजीब लगता है।