News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
भारत के खिलाफ मचा चुका है तहलका मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को शामिल किया है। ग्रीन चोटिल विकेटकीपर जोश इंगलिश की जगह लेंगे। 27 वर्षीय इंगलिश गोल्फ खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। आईसीसी की इवेंट टेक्निकल कमेंटी ने इंगलिश के रिप्लेसमेंट के तौर परर ग्रीन को मंजूरी दी है। ग्रीन ने पिछले महीने भारत दौरे पर तहलका मचाया था। कैमरन ग्रीन अभी तक सात टी20 मैच खेले हैं। वह किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रीन मध्यम गति से गेंद भी फेंक सकते हैं। ग्रीन ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों में डेब्यू किया है। उन्होंने पहला टी20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ इसी साल लाहौर में खेला था। ग्रीन ने 14 टेस्ट में 16 विकेट लेने के अलावा 723 रन भी बनाए हैं। वहीं, 12 वनडे में उन्होंने 270 रन बनाए और 11 विकेट अपने नाम किए। टी20 क्रिकेट की बात करें तो ग्रीन ने सात मैचों में 136 रन बनाने के अलावा पांच विकेट भी झटके हैं। 23 साल के ग्रीन ने भारत दौरे पर तीन वनडे मैचों में 39.33 की औसत और 214.55 की स्ट्राइक रेट 118 रन बनाए थे। उसी समय यह चर्चा होने लगी थी कि ग्रीन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाए। हालांकि, तब तक कंगारू टीम चुनी जा चुकी थी। इंगलिश के बाहर होने से ग्रीन को अब टीम में शामिल किया गया है। इंगलिश की चोट के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा था, ''दुर्भाग्य से जोश के साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई। संभवत: वह विश्व कप के किसी भी हिस्से में भाग नहीं ले जा रहा।'' जोश इंगलिश के रिप्लेसमेंट के लिए कैमरन ग्रीन के अलावा तेज गेंदबाज नाथन एलिस, जोश फिलिप, एलेक्स कैरी और बेन मैकडरमॉट के नाम की भी चर्चा हुई। मौजूदा चैम्पियन आस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरूआत शनिवार को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी।