News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। पहले राउंड के मुकाबले अब अंतिम दौर में हैं। 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मैच शुरू हो जाएंगे। यहां से चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। क्रिकेट एक्सपर्ट चार टीमों को लेकर अपनी-अपनी भविष्यवाणी कर चुके हैं। इसी बीच, महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतिम-4 के लिए अपनी टीमें चुनी हैं। उन्होंने इसमें पाकिस्तान को भी शामिल किया है। तेंदुलकर ने सेमीफाइनल की चार टीमों के अलावा अंडरडॉग टीम का भी नाम बताया है। तेंदुलकर ने एक इंटरव्यू में कहा, ''मैं स्पष्ट रूप से चाहता हूं कि भारत चैम्पियन बने। मेरे शीर्ष चार भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड होंगे। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड डार्क हॉर्स साबित हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ऐसी परिस्थितियों में खेल चुकी है।'' भारतीय टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी। सचिन ने आगे कहा, ''हां, हमारे पास बहुत अच्छा मौका है। यह टीम अच्छी तरह से संतुलित है और हमारे पास बाहर जाकर अच्छा प्रदर्शन करने का कॉम्बिनेशन है। वास्तव में मैं अपनी टीम को लेकर काफी आशान्वित हूं।" तेंदुलकर ने जसप्रीत बुमराह के इस इवेंट में नहीं खेलने को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने कहा, "सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक के नहीं होने का स्पष्ट रूप से टीम पर प्रभाव पड़ेगा। बुमराह प्लेइंग-11 में प्रमुख खिलाड़ी रहा है। हालांकि, सकारात्मक बात यह है कि टीम के पास कई खिलाड़ी हैं। टीम ने इसे स्वीकार किया। आप असफलताओं में नहीं फंस सकते। उनके रिप्लेसमेंट मोहम्मद शमी भी अनुभवी और सक्षम हैं। उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। वह एक योग्य रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।'' भारतीय टीम रविवार को होने वाले मुकाबले में पाकिस्तान से बदला लेने उतरेगी। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया था। टीम इंडिया पहली बार किसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से हारी थी। टीम उस हार का बदला लेने के लिए मेलबर्न में उतरेगी।