News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेन्नई। भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने रविवार को एमचेस रैपिड ऑनलाइन शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण के सातवें दौर में विश्व चैम्पियन मैगनस कार्लसन को हराकर उलटफेर किया। उन्नीस वर्षीय एरिगैसी प्रतियोगिता के पहले दौर में हमवतन विदित गुजराती से हार गए थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और आठ दौर के बाद वह पांचवें स्थान पर हैं। एरिगैसी ने रविवार की सुबह सातवें दौर में कार्लसन को हराया। यह नार्वे के सुपरस्टार के खिलाफ उनकी पहली जीत है। इस भारतीय खिलाड़ी के 15 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर हैं। एक अन्य भारतीय डी गुकेश 12 अंक लेकर छठे स्थान पर हैं। उन्होंने पांचवें दौर में पी. हरिकृष्णा को हराया।