News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
एशिया कप जीतकर मिताली के बराबर पहुंचीं सिलहट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका को रौंद दिया। उसने शनिवार (15 अक्तूबर) को खेले गए मुकाबले को आठ विकेट से अपने नाम कर लिया। भारत की अनुभवी खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर अपनी कप्तानी में तीसरी बार एशिया कप को जीतने में सफल रहीं। हरमनप्रीत ने इस मैच में बड़े रिकॉर्ड बनाए। हरमनप्रीत का यह 137वां टी20 मैच था। वह महिला टी20 में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को पीछे छोड़ दिया। सूजी ने 136 मैच खेले हैं। उनके बाद तीसरे स्थान पर इंग्लैंड की डेनियल याट है। याट ने 135 मुकाबले खेले हैं। चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली (132 मैच) और पांचवें स्थान पर 127 मैचों के साथ वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन हैं। हरमन ने अपनी कप्तानी में तीसरी बार देश को महिला एशिया कप में चैंपियन बनाया है। इस मामले में उन्होंने मिताली राज की बराबरी कर ली। मिताली बतौर कप्तान 2005, 2006 और 2008 में यह टूर्नामेंट जीती थीं। हरमन ने 2012, 2016 और 2022 में टीम को चैंपियन बनाया। 2004 में ममता माबेन के कप्तानी में टीम इंडिया पहले एशिया कप को जीती थी। वहीं, 2018 में एशिया कप जीतने वाली बांग्लादेश की टीम की कप्तान सलमा खातून थीं। भारत आठ में सिर्फ एक एशिया कप हारा है। मैच में क्या हुआ? श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट खोकर 65 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 8.3 ओवर में दो विकेट खोकर 71 रन बनाए और मैच आठ विकेट से जीत लिया। स्मृति मंधाना ने छक्के के साथ मैच खत्म किया। उन्होंने 25 गेंदों में 51 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन छक्के निकले। कप्तान हरमनप्रीत 14 गेंदों में 11 रन बनाकर नाबाद रहीं। श्रीलंका के लिए कविशा दिलहारी और रणवीरा ने एक-एक विकेट लिया। गेंदबाजी में भारत के लिए रेणुका सिंह ने तीन विकेट लिए थे, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा को दो-दो विकेट मिले थे। वहीं, श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 18 रन रणवीरा ने बनाए। उनके अलावा सिर्फ राणासिंघे ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं, जिन्होंने 13 रन बनाए।