News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा काहिरा। युवा निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल किया। वह विश्व चैम्पियनशिप की इस स्पर्धा में अभिनव बिंद्रा के बाद यह उपलब्धि पाने वाले दूसरे भारतीय बन गये है। विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह छठे और 2024 ओलम्पिक कोटा पाने वाले दूसरे भारतीय निशानेबाज हैं। अठारह साल के रुद्राक्ष ने स्वर्ण पदक मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए इटली के दानिलो डेनिस सोल्लाजो को 17-13 से हराया। इस बार इस चैम्पियनशिप में ओलम्पिक के लिए 4 कोटा स्थान उपलब्ध हैं।