News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफीः हैदराबाद के खिलाफ बरपाया कहर खेलपथ संवाद जयपुर। सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खतरनाक गेंदबाजी की। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने गोवा की ओर से खेलते हुए चार विकेट लिए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 10 रन दिए। अर्जुन ने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में तिलक वर्मा समेत हैदराबाद के अनुभवी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। हालांकि, अर्जुन की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बावजूद गोवा की टीम मैच नहीं जीत सकी। मैच में टॉस जीतकर गोवा ने गेंदबाजी का फैसला किया। अर्जुन ने तीसरे ओवर में ही हैदराबाद को पहला झटका दिया। उन्होंने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर विकेटकीपर प्रतीक रेड्डी (तीन रन) को सुयश प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया। इसके बाद तन्मय अग्रवाल और तिलक वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को दर्शन मिसाल ने तोड़ा। उन्होंने तन्मय (55 रन) को प्रभुदेसाई के हाथों कैच कराया। अर्जुन ने आखिरी ओवरों में खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने राहुल बुद्धि (आठ रन), रवि तेजा (चार रन) और तिलक वर्मा (62 रन) को आउट किया। तिलक आईपीएल में अर्जुन की टीम मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं। उन्होंने पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया था। हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 177 रन बनाए। बीसीसीआई ने अर्जुन की गेंदबाजी के वीडियो का लिंक ट्विटर पर शेयर किया। गोवा की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। उसके लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। आदित्य कौशिक (33 रन), तुनिश सावकर (23 रन), एकनाथ केरकर (19 रन), स्नेहल सुहास (12) और सुयश प्रभुदेसाई (12 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। गोवा की टीम 18.5 ओवर में 140 रनों पर सिमट गई। रवि तेजा ने चार और अनिकेत रेड्डी ने दो विकेट लिए।