News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया बेंगलुरु में कोच विजीस एम. से लेता है प्रशिक्षण खेलपथ संवाद प्रयागराज। प्रयागराज के मऊआइमा इलाके के कई एथलीट कीर्तिमान स्थापित कर क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहे हैं। इन एथलीटों के साथ ही अब एक नाम और जुड़ गया है। वह हैं कुलदीप यादव, जिन्होंने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित चौथी एशियन अंडर-18 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता। कुलदीप के घर व गांव में जश्न का माहौल है। एक पखवाड़ा पूर्व उन्होंने 17वें यूथ नेशनल एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था। प्रयागराज के गंगापार स्थित मऊआइमा के कुलदीप यादव ने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित यूथ एशियन चैम्पियनशिप में पदक जीत कर देश, प्रदेश के साथ इलाके का नाम रोशन किया। उनकी इस उपलब्धि की जानकारी घर पहुंची तो परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गई। उन्हें बधाई दी जा रही हैं। मऊआइमा इलाके के आधा दर्जन से अधिक की संख्या में एथलीट कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं। अलावलपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र के पुत्र कुलदीप यादव ने शुक्रवार को कुवैत में आयोजित चौथे अंडर 18 एशियन एथलेलिक्स चैम्पियनशिप के पोलवाल्ट में कांस्य पदक जीता। कुलदीप की उपलब्धि : इससे पूर्व कुलदीप यादव ने 17वें यूथ नेशनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पोलवाल्ट में गोल्ड मेडल जीत कर 13 से 17 अक्टूबर के बीच कुवैत में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया था। कुलदीप यादव स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया बेंगलुरु में रहकर कोच विजीस एम. के सान्निध्य में तैयारी कर रहे हैं। पिता दूध बेचते हैं, माता गृहणी हैं एथलीट कुलदीप यादव पूर्व में कई वर्षों तक प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में प्रैक्टिस कर चुके हैं। कुलदीप के पिता सुरेश यादव दूध बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं, मां सुषमा गृहणी हैं। कुलदीप की इस उपलब्धि पर घर मे जश्न का माहौल है। उनकी जीत पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज समी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधीर मौर्या, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, नूरुद्दीन सैफी, मेराज आरिफ आदि ने बधाई दी है।