News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
हरमनप्रीत टोली आज श्रीलंका से खेलेगी खिताबी मुकाबला सिलहट। महिला एशिया कप के फाइनल में भारत और श्रीलंका की टीमें भिड़ने के लिए तैयार हैं। भारत ने जहां सेमीफाइनल में थाईलैंड की टीम को आसानी से 74 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है वहीं श्रीलंका की टीम पाकिस्तान को एक रन से हराकर फाइनल में पहुंची है। सेमीफाइनल मुकाबले में उसने आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में एक रन से जीत दर्ज की थी। शनिवार को खेले जाने वाले इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में टीम इंडिया पास एकबार फिर से एशियन चैम्पियन बनने का सुनहरा मौका है। बल्लेबाजी में जहां शेफाली वर्मा और जेमिमा रॉड्रिगेज लगातार कमाल कर रही हैं तो वहीं गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया यदि अपने प्रदर्शन को जारी रख पाती है तो उसे सातवीं बार यह खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। लीग स्टेज की बात करें तो भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 41 रनों से हरा दिया था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत से श्रीलंका टीम के हौसले बुलंद हैं और टीम उसे हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। इस मैच से पहले भारतीय कप्तान ने कहा कि हर मैच में हमारे लिए अलग-अलग मैच विनर सामने आ रहे हैं जो टीम के लिए काफी अच्छा है। हमने यहां आने के बाद यही बात की थी कि हम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहेंगे। भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप के इस फाइनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी अपडेट के लिए आप दैनिक जागरण वेबसाइट को पढ़ सकते हैं।