News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सूर्या की फिफ्टी, भुवी-अर्शदीप की शानदार गेंदबाजी पर्थ। टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने अपना पहला अभ्यास मैच जीत लिया है। भारतीय टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम 145 रन बना पाई और मुकाबला 13 रन से हार गई। इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए वहीं, हार्दिक पांड्या ने 29 रन की पारी खेली। गेंद के साथ अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं थी और भारत के शुरुआती बल्लेबाज छोटे स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम की वापसी कराई। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चैके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए वहीं, हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए और भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में वापसी नहीं कर पाई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। आखिरी ओवर में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर गए थे और जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी। हर्षल ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को 13 रन से जीत दिला दी। पर्थ के मैदान में भारतीय टीम का उद्देश्य इस अभ्यास मैच के जरिए ऑस्ट्रेलियाई हालातों के साथ सामंजस्य बैठाना है। पर्थ में तेज गेंदबाजों को उछाल और गति जमकर मिलती है। ऐसे में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज इसके हिसाब से अभ्यस्त होकर खुद को और बेहतर बना रहे हैं। बल्लेबाजों के लिए ऑस्ट्रेलिया में छोटी गेंद चुनौती पेश करती है और सभी भारतीय बल्लेबाजों को अपना पुल शॉट बेहतर करना होगा। वहीं, गेंदबाजों को उछाल और स्विंग के हिसाब से अपनी लाइन लेंथ ज्यादा सटीक करनी होगी। इस मैच से पहले विराट कोहली ने फैंस को ऑटोग्राफ दिया।