News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वनडे क्रिकेट में गजब की फॉर्म में हैं अय्यर नई दिल्ली। महेन्द्र सिंह धोनी के शहर रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस मैच में भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने 113 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके अलावा लोकल ब्वॉय ईशान किशन ने 93 रनों की पारी खेली। मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी पारी को लेकर कहा कि "मैं इस तरह का बल्लेबाज नहीं हूं जो गेंदबाजों को देखकर अपने अप्रोच में बदलाव लाता हूं। मैं अपने स्वाभाविक खेल पर विश्वास करता हूं और खुद पर भरोसा रखता हूं।" उन्होंने ईशान किशन के साथ अपनी साझेदारी को लेकर कहा कि "जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे एहसाल हुआ कि विकेट बहुत अच्छा है। मेरे और ईशान किशन के बीच यही बात हुई कि हम मेरिट के अनुसार खेलेंगे और साझेदारी करेंगे। कल ट्रेवल डे है और उसके बाद मैच आइए देखते हैं कि मेरे लिए क्या रखा है।" वनडे क्रिकेट की बात करें तो श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं। पिछले 6 पारियों की बात करें तो अय्यर ने 4 अर्धशतक के अलावा एक शतकीय पारी खेली है जो उनके फॉर्म को दर्शाता है। आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर को टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए स्टैंड बाय के तौर पर रखा है। मैच की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान केशव महराज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी जिसका उन्हें बाद में पछतावा भी हुआ। मैच के बाद उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि इतनी ज्यादा ओस होगी। पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका के मध्यक्रम ने शानदार क्रिकेट खेली और शुरुआती झटकों से उबरते हुए 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए। रीजा हैंड्रिक्स ने 74 और एडेन मार्करम ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली। 279 रनों के लक्ष्य का भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर 25 गेंद पहले हासिल कर ली। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच दिल्ली में 11 अक्टूबर को खेला जाएगा।