News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
वॉर्नर भी नहीं जिता सके मैच, इंग्लैंड ने आठ रन से हराया पर्थ। इंग्लैंड फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच पर्थ में खेले गए पहले टी20 में इंग्लैंड ने आठ रन से जीत हासिल की और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस हाईस्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। जोस बटलर ने 68 रन और एलेक्स हेल्स ने 84 रन की तूफानी पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 200 रन ही बना सकी। डेविड वॉर्नर ने 73 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। दोनों टीमों के बीच अगला मैच 12 अक्तूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को बटलर और हेल्स ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 68 गेंदों में 132 रन की साझेदारी निभाई। नाथन एलिस ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने कप्तान जोस बटलर को केन रिचर्डसन के हाथों कैच कराया। बटलर ने 32 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के की मदद से 68 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 212.50 का रहा। इसके बाद हेल्स ने बेन स्टोक्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी निभाई। स्टोक्स नौ गेंदों में नौ रन बनाकर आउट हुए। हेल्स शतक से चूक गए। वह 51 गेंदों में 84 रन बनाकर केन रिचर्डसन की गेंद पर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में हेल्स ने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 164.71 का रहा। इसके बाद इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। हैरी ब्रूक 10 गेंदों में 12 रन, मोईन अली सात गेंदों में 10 रन, सैम करन पांच गेदों में दो रन बनाकर आउट हुए। डेविड मलान दो गेंदों में दो रन और क्रिस वोक्स पांच गेंदों में 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रिचर्डसन, डेनियल सैम्स और मार्कस स्टोइनिस को एक-एक विकेट मिला। 209 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय दौरे पर चमकने वाले कैमरन ग्रीन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। मार्श 26 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। मार्श क आदिल रशीद ने बोल्ड किया। कप्तान एरॉन फिंच सात गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद वॉर्नर ने स्टोइनिस के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। स्टोइनिस 15 गेंदों में 35 रन बनाकर मार्क वुड की गेंद पर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और तीन छक्के लगाए। इस बीच वॉर्नर ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 24वां अर्धशतक लगाया। स्टोइनिस के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। टिम डेविड खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, वॉर्नर 44 गेंदों में 73 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए। डेनियल सैम्स चार गेंदों में छह रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मैथ्यू वेड 15 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नाथन एलिस भी खाता नहीं खोल सके। केन रिचर्डसन शून्य और मिचेल स्वेपसन दो रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, रीस टॉपले और सैम करन को दो-दो विकेट मिले। आदिल रशीद को एक विकेट मिला। टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह इन दोनों की आखिरी टी20 सीरीज है। इसके बाद दोनों टीमें वर्ल्ड कप में व्यस्त हो जाएंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच 22 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम पहला मैच 22 अक्तूबर को ही अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। दोनों टीमों को सुपर-12 राउंड में एक ही ग्रुप में रखा गया है।