News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सीरीज में 1-1 की बराबरी की, श्रेयस का शतक रांची। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा और भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 25 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए। ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के फोर्तूइन, पार्नेल और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया। श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 103 गेंदों में पर अपने 100 रन पूरे किए। वनडे में श्रेयस शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली छह पारियों में उन्होंने पांचवीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए हैं।