News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
खेल जगत का सबसे महंगा तलाकनामा टाइगर वुड्स और एलिन नॉर्डेनग्रेन का खेलपथ संवाद नई दिल्ली। अमेरिकी गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स अपने खेल के अलावा निजी जीवन को लेकर भी चर्चा में रहे हैं। कुछ समय पहले ही वह एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे और उनकी जान बाल-बाल बच गई थी। इसके अलावा वुड्स अपने तलाक की वजह से भी काफी चर्चा में रहे थे। तलाक के बाद उन्हें अपनी पत्नी को 5881 करोड़ रुपये (710 मिलियन डॉलर) देने पड़े थे। यह खेल जगत का सबसे महंगा तलाक है। टाइगर वुड्स और एलिन नॉर्डेनग्रेन ने साल 2004 में शादी की थी। एलिन स्वीडन की जानी-मानी मॉडल थी और वहां के मिनिस्टर की बेटी थीं। हालांकि, शादी के छह साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। तलाक की वजह से वुड्स का अफेयर था। साल 2009 में एक अमेरिकी पत्रिका ने लिखा था कि वुड्स का अफेयर नाइट क्लब की एक मैनेजर के साथ चल रहा है। इसके साल भर बाद वुड्स और उनकी पत्नी का तलाक हो गया था। तलाक की वजह वुड्स थे। ऐसे में उन्हें अपनी पत्नी को 710 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने पड़े थे। भारतीय रुपयों में यह रकम 5881 करोड़ है। इतनी बड़ी रकम की बात सबको पता चलने के बाद सनसनी मच गई थी। टाइगर वुड्स की कुल नेटवर्थ 800 मिलियन डॉलर से भी अधिक है। इसी वजह से जब साल 2010 में उनका तलाक हुआ तो उन्हें अपनी पत्नी के खर्चे के लिए बड़ी रकम चुकानी पड़ी।