News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
महिलाओं के बाद में भारतीय पुरुष टीम चीन से हारी चेंगदू। पुरुष टीम के गुरुवार को यहां प्री क्वार्टर-फाइनल में चीन से हारने से विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय अभियान भी समाप्त हो गया। चीन ने भारतीय टीम पर 3-0 की आसान जीत दर्ज कर क्वार्टर-फाइनल में जगह बनाई। मानुष शाह को मानव ठक्कर की जगह उतारा गया और चीन ने तीसरे एकल में मानुष के सामने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी वांग चुक्विन को उतारा। हरमीत देसाई ने फैन झेनडोंग के खिलाफ शुरुआत की लेकिन उन्हें दुनिया के नंबर एक चीनी खिलाड़ी ने महज 15 मिनट में हरा दिया। चीनी खिलाड़ी ने 11-2, 11-9, 11-5 से जीत हासिल की। कई बार के ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप के पदकधारी मा लोंग ने जी साथियान को 14-12, 11-5, 11-0 से हराया। वांग चुक्विन ने मानुष को तीसरे एकल में 11-4, 11-5, 11-6 से पराजित किया। इससे पहले विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम का अभियान बुधवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे से 0-3 से हार के साथ समाप्त हुआ। मनिका बत्रा, श्रीजा अकुला और दीया चितले की तिकड़ी राउंड ऑफ-16 में अपने-अपने सिंगल्स मुकाबले हार गईं।