News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
रोहित पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे मुम्बई। टी20 विश्व कप 2022 में भाग लेने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार तड़के ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। रोहित शर्मा की अगुआई में भारत दूसरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीतना चाहेगा। रोहित पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उनके पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा-खासा अनुभव है और उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन है। भारत ने 2007 पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। इसके बाद से भारत यह टूर्नामेंट नहीं जीत पाया है। वेस्टइंडीज एकमात्र टीम है, जिसने दो बार टी20 विश्व कप जीता है। इस बार भारत की कोशिश भी इस खास क्लब में जगह बनाने की होगी। भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए 14 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया रवाना की है। जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ी के नाम का एलान बाद में किया जाएगा। हालांकि, भारत के लिए अच्छी खबर यह है कि दीपक हुड्डा फिट हो चुके हैं और टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए हैं। टी20 विश्व कप से ठीक पहले भारत ने घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को हराया है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों का आत्मविश्वास काफी बेहतर होगा। हालांकि, अभी भी भारत के सामने कई समस्याएं हैं। डेथ ओवर की गेंदबाजी इसमें सबसे प्रमुख है। इसके अलावा चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह सही खिलाड़ी को टीम में चुनना भी भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी। पिछले कुछ मैचों में भारत की फील्डिंग भी कुछ खास नहीं रही है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया को अपनी फील्डिंग का स्तर बेहतर करना होगा। बीसीसीआई के बाद कई खिलाड़ियों ने भी अपनी फोटो शेयर की। अब भारतीय खिलाड़ी अभ्यास में जुट जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के हालातों से अभ्यस्त होने की कोशिश करेंगे। यहां की पिचों मे ंभारी उछाल और गति होती है, जिसे संभालना मुश्किल हो जाता है। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी हर्षल पटेल और युजवेन्द्र चहल के साथ फोटो शेयर की। चहल और हर्षल पटेल खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। वही, विराट लंबे समय बाद लय में लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप में कोहली से दूसरे टी20 शतक की उम्मीद है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपनी फोटो शेयर कर विश्व कप जीतने की इच्छा जाहिर की। हार्दिक पिछले टी20 विश्व कप के दौरान पूरी तरह से फिट नहीं थे। ऐसे में उन्हें भारत की हार का विलेन माना गया था, लेकिन इस बार सभी को उनसे काफी उम्मीदें हैं। हार्दिक ने दिनेश कार्तिक के साथ भी एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों खिलाड़ी हंसते हुए दिख रहे हैं। कार्तिक के लिए यह विश्व कप खेलना एक सपना पूरा होना जैसा है। उन्होंने 37 साल की उम्र में भारतीय टीम में वापसी की है। टीम इंडिया कार्तिक के लिए यह टूर्नामेंट जीतना चाहेगी। रविचंद्रन अश्विन ने भी फॉर्मल ड्रेस में सपोर्ट स्टाफ के साथ अपनी फोटो शेयर की। अश्विन भी 2017 चैम्पियंस लम्बे समय से भारत की टी20 टीम के नियमित सदस्य नहीं थे, लेकिन टी20 विश्व कप से पहले उन्हें मौके दिए गए हैं। पिछली दो सीरीज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया है। अब ऑस्ट्रेलिया में उनसे मैच जिताऊ गेंदबाजी की उम्मीद होगी।