News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पहले वनडे में यह हो सकती है प्लेइंग-11 लखनऊ। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल समेत सीनियर खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है। यह खिलाड़ी अब सीधे टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखेंगे। वहीं, राहुल द्रविड़ की जगह नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अघ्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण इस सीरीज में टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। द्रविड़ छह अक्तूबर को भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो सकते हैं। ऐसे में लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ लखनऊ में जुड़ चुके हैं। वह टीम इंडिया के साथ प्रैक्टिस सेशन में इकाना स्टेडियम में नजर आए। शिखर धवन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर उनके डिप्टी होंगे। ऐसे में इन दोनों का खेलना तो तय है। वहीं, कुछ महीने पहले जिम्बाब्वे दौरे पर धवन और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी काफी सफल साबित हुई थी। ऐसे में इस सीरीज के लिए भी धवन के साथ गिल ही ओपनिंग करते दिखेंगे। ऋतुराज गायकवाड़ को एकबार फिर बेंच पर बैठना पड़ सकता है। वहीं, टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ी समस्या मध्यक्रम को लेकर होगा। टीम में शामिल ज्यादातर खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में खेलने वाले हैं। ऐसे में उन्हें सही बैटिंग ऑर्डर में खिलाना कप्तान धवन और कोच लक्ष्मण के लिए चिंता का विषय होगा। चयनकर्ताओं ने सीरीज के लिए दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को स्क्वॉड में शामिल किया है। संजू सैमसन और ईशान किशन दोनों ही इस मैच में खेलते दिख सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम में जगह बनाने को लेकर रजत पाटीदार और राहुल त्रिपाठी के बीच कड़ी टक्कर होगी। दोनों ने ही घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इनमें से अगर किसी को भी खेलने का मौका मिलता है तो यह उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला मैच होगा। रजत ने इस सीजन घरेलू क्रिकेट में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। पहले इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से मध्य प्रदेश की टीम को ट्रॉफी दिलाई। हाल ही में इंडिया ए से खेलते हुए रजत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट में दो शतक जड़े थे। ऐसे में राहुल त्रिपाठी पर उन्हें तरजीह दी जा सकती है। सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने तीन स्पिनर्स को टीम में शामिल किया है। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव टीम में तीन स्पिनर हैं। कुलदीप ने न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में उनका खेलना तय है। वहीं, रवि बिश्नोई शानदार फॉर्म में हैं। ऐसे में शाहबाज को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज पर होगी। मुकेश कुमार और आवेश खान को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। संभावित प्लेइंग-11 भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार/राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, दीपक चाहर। दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), यानेमन मालन, क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन/एंडिले फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, तबरेज शम्सी। दोनों टीमें इस प्रकार हैं- भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मो. सिराज, दीपक चाहर। दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्त्जे, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।