News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सरफराज खान के साथ इस तरह मनाया जश्न नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बिहार के मुकेश कुमार का चयन भारतीय टीम में हुआ है। बंगाल के लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलने वाले मुकेश चयन के बाद लगातार जश्न मना रहे हैं। उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह 'बिनोद' बने हैं। पंचायत वेब सीरीज का कैरेक्टर बिनोद लोगों के बीच काफी मशहूर हुआ। उस पर मीम्स भी बने। मुकेश कुमार और मुंबई के बल्लेबाज सरफराज उसी मीम की नकल करते दिखाई दिए। मुकेश ईरानी कप में शेष भारत के लिए खेले थे। टीम बस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सरफराज खान ने उनसे पूछा, 'ए बिनोद, पता है न तुम इंडियन टीम में सिलेक्ट हुए हो।' इस पर मुकेश ने कहा, 'हां, भैया।' इतने के बाद सभी खिलाड़ी मुकेश का नाम लेकर हिप-हिप हुर्रे करने लगे। मुकेश बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं। उनका जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता अपना परिवार पालने के लिए कोलकाता जाकर वहां ऑटो चलाने लगे। मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले। इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस बीच मुकेश ने सेना में शामिल होने के लिए जमकर प्रयास किए, लेकिन तीन बार वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलने लगे। यहां आर्थिक दिक्कतों के चलते खेप के नाम से मशहूर टूर्नामेंट में खेलने लगे जहां प्राइवेट क्लबों से प्रति मैच 500 रुपये मिलते थे। 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया। कोच रानादेब बोस ने उनकी प्रतिभा को पहचाना। रानादेब सर के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई। 2015 में बंगाल के लिए पदार्पण किया। अब वह टीम इंडिया के लिए चुने गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम शिखर धवन (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।