News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गेंदबाजी में बदलाव सम्भव गुवाहाटी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले रवींद्र जडेजा और फिर जसप्रीत बुमराह के इंजरी ने टीम की समस्या और भी बढ़ा दी है लेकिन जिस तरह से पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की उसने कुछ हद तक गेंदबाजी की समस्या को कम करने की उम्मीद तो जरूर दी है। बाकी बचे दो मैचों के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर मोहम्मद सिराज को शामिल कर लिया गया है क्योंकि शमी की उपलब्धता अभी तक तय नहीं हो पाई है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बल्लेबाजी में भले कोई बदलाव न हो लेकिन गेंदबाजी में सिराज को मौका दिया जा सकता है। अगर सिराज को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है तो टीम मैनजमेंट उन्हें आजमाना भी चाहेगी। यही कारण है कि उन्हें हर्षल पटेल की जगह अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है। अर्शदीप और चाहर की जोड़ी इस मैच में भी नजर आ सकती है। पिछले मैच में अश्विन को भले ही विकेट न मिली हो लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की थी। दूसरी तरफ यदि साउथ अफ्रीकी टीम की बात करें तो पिछले मैच के प्रदर्शन के बाद उन्हें बदलाव की जरूरत है। इसलिए इस मैच में कम से कम दो बदलाव के साथ साउथ अफ्रीका की टीम उतर सकती है। इस मैच में इन्फॉर्म रीजा हेंडरिक्स को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा ड्वेन प्रिटोरियस को भी मौका मिल सकता है। प्रिटोरियस आईपीएल के अनुभवों का फायदा उठा सकते हैं। टीम इंडिया संभावित प्लेइंग इलेवनः केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। साउथ अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवनः क्विंटन डी कॉक, तेम्बा बावुमा, रेजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, ऑनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी।