News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में रहना होगा सावधान लाहौर। ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में सिर्फ 17 दिन बचे हैं और टीम इंडिया को पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही खेलना है। मेलबर्न के मैदान पर 23 अक्टूबर को होने वाले इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तानी ओपनर मोहम्मद रिजवान से सचेत रहना होगा। 30 साल के रिजवान इन दिनों गजब के फार्म में चल रहे हैं। बुधवार रात उन्होंने (63) अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पिछली 10 पारियों में सातवां अर्धशतक जमाया है। 10 पारियों में रिजवान 553 रन बना चुके हैं। यह उनके करियर का 20वां अर्धशतक है। लाहौर में रिजवान के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 6 रनों से हराया। उसने लगातार दूसरा मुकाबला जीता है। इस जीत से पाकिस्तान को 7 टी20 मुकाबलों की सीरीज में 3-2 की बढ़त मिल गई है। सीरीज का अगला मुकाबला 30 सितंबर को लाहौर में ही खेला जाएगा। सीरीज के 5वें मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले तो 145 रन का स्कोर बनाया। उसके बाद इंग्लैंड को तय 20 ओवर में 139/7 के स्कोर पर रोक दिया। रिजवान के अलावा पाकिस्तानी टीम के अन्य बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। कप्तान बाबर आजम महज 9 रन बनाकर आउट हुए। इफ्तखार अहमद (15) और अमिर जमात (10) को छोड़ दे तो कोई दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका है। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज मार्क वुड ने तीन विकेट चटकाए। उन्होंने बाबर आजम (9), हैदर अली (4) और आसिफ अली (5) को आउट किया। डेविड वेली और सैम करेन को दो-दो विकेट मिले। इंग्लैंड के कप्तान मोइन अली ने 51 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। यह उनके करियर का 7वां अर्धशतक था। उन्होंने 37 गेंदों की पारी में 137.83 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 4 छक्के जमाए। मोइन के अलावा डेविड मलान ने 36 रनों का योगदान दिया।