News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
बन सकते हैं टी20 क्रिकेट के पहले भारतीय नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 सितम्बर से शुरू हो रहे 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नजर कुछ खास रिकॉर्ड पर होगी। अभी हाल ही में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने वाले कोहली के पास इस सीरीज में भी कई मौके होंगे। कोहली इस सीरीज में टी20 क्रिकेट में 11,000 रन पूरा करने सहित टी-20 में रोहित से आगे भी निकल सकते हैं। आइए एक-एक करके उन रिकॉर्डों के बारे में जानते हैं जो कोहली इस सीरीज में हासिल कर सकते हैं। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली 11,000 रनों के आंकड़े को हासिल कर सकते हैं। फिलहाल उनके 10,978 रन हैं और 11,000 रनों के आंकड़े से केवल 22 रन पीछे हैं। यदि वह 22 रन बना लेते हैं तो टी20 में 11,000 रन बनाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इसके अलावा 34 रन बनाते ही कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कप्तान रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे। फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली के नाम टी-20 में दो अर्धशतक हैं और यदि वह एक और अर्धशतक बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में प्रोटियाज के खिलाफ सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो वर्तमान में रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। रोहित के नाम फिलहाल 362 रन हैं और दूसरे नंबर पर 339 रनों के साथ सुरेश रैना हैं। कोहली 254 रनों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं। 109 रन बनाते ही वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में होने जा रहा है। इस सीरीज में भी विराट की कोशिश होगी कि वह अपने फॉर्म को जारी रखें और टीम के जीत के मोमेंटम को कंटिन्यू करें।