News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच की भी पलकें हुईं नम लंदन। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने शुक्रवार देर रात लेवर कप 2022 में अपने करियर का आखिरी मैच खेला। कुछ दिनों पहले ही इस स्टार खिलाड़ी ने ऐलान किया था कि वह इस टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे। लेवर कप का आखिरी मैच उन्होंने डबल्स में खेला जहां उनके जोड़ीदार स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल थे। हालांकि उन्हें अपने आखिरी मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद फेडरर साथी खिलाड़ियों को गले लगाते हुए और स्पीच देते हुए काफी इमोशनल हुए। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 41 साल के फेडरर पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे थे, उन्होंने विम्बलडन 2021 में आखिरी टूर्नामेंट खेला था। फेडरर ने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते और वह सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बाद तीसरे पायदान पर हैं। नडाल के नाम 22 तो जोकोविच के नाम 21 खिताब दर्ज हैं। रोजर ने अपना आखिरी ग्रैड स्लैम 2018 में ऑस्ट्रेलिया ओपन के रूप में जीता था, उन्होंने खिताबी जंग में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को मात दी थी।