News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
स्पेन में 17 से 23 अक्टूबर तक होगी अंडर-23 विश्व कुश्ती प्रतियोगिता खेलपथ संवाद सोनीपत। भारतीय खेल प्राधिकरण के उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र (साई) में ट्रायल के आधार पर अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए 30 पहलवानों का चयन किया गया। ट्रायल में हरियाणा के पहलवान छाए रहे। ग्रीको व महिला वर्ग में सभी 20 भारवर्ग में हरियाणा के पहलवानों ने स्पेन का टिकट कटाया, वहीं फ्री स्टाइल वर्ग में भी 10 में से सात हरियाणा के ही पहलवान चयनित हुए। इस अवसर पर भारतीय कुश्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने बताया कि अंडर-23 विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन स्पेन में 17 से 23 अक्टूबर तक किया जाएगा। जिसके लिए शुक्रवार को को साई सोनीपत में पुरुष व महिला पहलवानों के ट्रायल आयोजित हुए। शाम तक चले मुकाबलों के बाद 30 पहलवानों का चयन किया गया है। इनमें 10 पहलवान ग्रीको रोमन, 10 महिला वर्ग तो 10 फ्री स्टाइल के हैं। संघ के अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर ट्रायल का शुभारंभ कराया। इस दौरान सांसद रमेश कौशिक, गन्नौर से विधायक निर्मल चौधरी व कई कोच मौजूद रहे।