News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
लंदन। लेवर कप टेनिस टूर्नामेंट के पहले दिन बड़ा विवाद देखने को मिला। शुक्रवार (23 सितम्बर) को लंदन में एक प्रदर्शनकारी टेनिस कोर्ट पर पहुंच गया और उसने अपने हाथ में आग लगा ली। वह ब्रिटेन में प्राइवेट विमानों के उड़ान का विरोध कर रहा था। उसके प्रदर्शन के कारण टीम यूरोप के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास और टीम वर्ल्ड कप के खिलाड़ी अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन के बीच चल रहे मुकाबले को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए प्रदर्शनकारी को कोर्ट से बाहर किया। उसके बाहर होने के बाद कोर्ट की जांच हुई और फिर मैच दोबारा शुरू हुआ। ब्रिटिश मीडिया ने बताया कि प्रदर्शनकारी यूके में प्राइवेट विमानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाले समूह का सदस्य था। इस समूह का मानना है कि 2022 में कार्बन उत्सर्जन नरसंहार है। मैच की बात करें तो सितसिपास ने श्वार्ट्जमैन के खिलाफ यह मुकाबला 6-2, 6-1 से अपने नाम कर लिया। इस तरह टीम यूरोप की बढ़त 2-0 की हो गई है। सितसिपास से पहले नॉर्वे के कैस्पर रूड ने टीम वर्ल्ड के अमेरिकी खिलाड़ी जैक सॉक को 6-4 5-7 10-7 से हराया था।