News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
साई किशोर ने झटके पांच विकेट कोयंबटूर। तमिलनाडु के बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत के 125 गेंद में बनाए गए 118 रन की बदौलत दक्षिण क्षेत्र ने दलीप ट्रॉफी फाइनल के दूसरे पश्चिम क्षेत्र पर पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण ने इससे पहले पश्चिम को कल के आठ विकेट पर 250 के स्कोर से 270 रन पर समेट दिया। 96 पर नाबाद हेत पटेल अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 98 रन पर साई किशोर का शिकार बने। दक्षिण का स्कोर एक समय 243 रन पर छह विकेट था, लेकिन कृष्णप्पा गौतम और रवि तेजा ने सातवें विकेट के लिए 66 गेंद में 63 रन की साझेदारी कर दक्षिण को बढ़त दिला दी। कल 80 रन देकर तीन विकेट लेने वाला साई किशोर ने आज पश्चिम के बाकी बचे दोनों विकेट झटके। उन्होंने 86 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। मयंक अग्रवाल (नौ), रोहन कुन्नुमल (31) और कप्तान हनुमा विहारी (25) बड़ा योगदान नहीं दे पाए, लेकिन इंद्रजीत को अनुभवी मनीष पांडे का साथ मिल गया। दोनों ने चौथे विकेट केलिए 105 रन की साझेदारी की। पांडे ने 48 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार चौके दो छक्के लगाए। इंद्रजीत ने अपना 13वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया, जिसमें उन्होंने 14 चौके लगाए। दक्षिण के लिए जहां उनके स्पिनर साईकिशोर ने शानदार प्रदर्शन किया। इसके उलट पश्चिम के स्पिनर इस सत्र में रणजी ट्राफी में सर्वाधिक विकेट लेने शम्स मुलानी ने 14 ओवर में बिना विकेट लिए 73 रन दिए, जबकि ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान ने 27 ओवर में 110 रन देकर एक विकेट लिया। गौतम ने 55 गेंद में 43 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन छक्के और तीन चौके लगाए। रवि तेजा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। संक्षिप्त स्कोर : पश्चिम क्षेत्र : 270 रन (हेत पटेल 98, साईकिशोर 5/86)। दक्षिण क्षेत्र : सात विकेट पर 318 रन (बाबा इंद्रजीत 118, मनीष पांडे 48, के गौतम 43, अतीत सेठ 3/51, जयदेव उनादकट 3/52)।