News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
सोशल मीडिया पर हुई आलोचना का दिया जवाब खेलपथ संवाद नई दिल्ली। विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने के बाद सोशल मीडिया पर हुई आलोचना को निराशाजनक करार देते हुए भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा कि खिलाड़ी रोबोट नहीं होते। विनेश ने इसके साथ ही साथी खिलाड़ियों से मेहनत जारी रखने को कहा ताकि इस तरह की आलोचना की संस्कृति को खत्म किया जा सके। विनेश ने बेलग्रेड में पिछले सप्ताह 53 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। इससे पहले, वह क्वालीफिकेशन दौर में मंगोलिया की खुलान बटखुयाग से जिस तरह 0-7 से हारीं, उसकी सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई।उन्होंने हालांकि शानदार वापसी करते हुए रेपेचेज में दो दौर के बाद कांस्य पदक मुकाबले को बिना अंक गंवाए अपने नाम किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में लिखा, ‘खिलाड़ी भी इंसान होते हैं। खिलाड़ी होने का यह मतलब नहीं कि हम किसी भी टूर्नामेंट में रोबोट की तरह काम करें। मुझे यह नहीं पता कि यह संस्कृति सिर्फ भारत में ही है या और जगह भी है। जहां लोग घर में बैठकर ही विशेषज्ञ बन जाते हैं।’