News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
पिछले चार मैचों में तीन बार 19वें ओवर में हराया मैच मोहाली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में भारत को चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। कप्तान रोहित ने इस हार के लिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है। खासकर अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने जिस तरह की गेंदबाजी की, इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा। पिछले चार मैचों में यह तीसरा मौका था, भुवनेश्वर को भारत की हार के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। एशिया कप से लेकर अब तक भुवनेश्वर ने डेथ ओवरों में निराश किया है। टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज का यह प्रदर्शन भारत की हार की वजह बन रहा है। भुवनेश्वर और हर्षल के खराब प्रदर्शन के बाद अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ही डेथ ओवरों में भारत की उम्मीद हैं, लेकिन ये दोनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेले। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में इस जोड़ी को आजमाना होगा, तभी टीम इंडिया विश्व कप जीतने का सपना देख सकती है। पाकिस्तान के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में भुवनेश्वर ने 19वां ओवर किया था और 19 रन लुटाए थे। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन सात रन बनाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। अगले मैच में भारत का सामना श्रीलंका से था और इस मुकाबले में भी भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 14 रन दे दिए थे। इसी वजह से टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने शानदार प्रदर्शन किया था और पांच विकेट लिए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने सभी ओवर शुरुआत में ही कर लिए थे। पुरानी गेंद से उन्होंने इस मैच में कोई ओवर नहीं किया था। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने पुरानी गेंद से दो ओवर किए और कुल 31 रन लुटा दिए। उन्होंने 17वें ओवर में 15 और 19वें ओवर में 16 रन दिए। इसी वजह से भारत को हार का सामना करना पड़ा।