News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
चेल्सी फुटबॉल क्लब की जर्सी में नजर आए लंदन। भारत के स्टार बैटर शुभमन गिल इन दिनों काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए लंदन में हैं। वह ग्लैमॉर्गन टीम की तरफ से काउंटी चैम्पियनशिप खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट के बीच शुभमन इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे। प्रीमियर लीग इंडिया द्वारा ट्वीट की गई एक तस्वीर में शुभमन स्टैंड से चेल्सी के लिए चीयर करते दिख रहे हैं। प्रीमियर लीग इंडिया ने कैप्शन में लिखा- स्टैमफॉर्ड ब्रिज में नजर आए शुभमन। इस फोटो में शुभमन चेल्सी फुटबॉल क्लब की ब्लू जर्सी में नजर आ रहे हैं। स्टैमफॉर्ड ब्रिज स्टेडियम चेल्सी का घरेलू मैदान है। शुभमन ने अपने काउंटी करियर की अच्छी शुरुआत करते हुए वॉर्सेस्टरशायर के खिलाफ 92 रन बनाए थे। हालांकि, मिडलसेक्स के खिलाफ उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, क्योंकि वह केवल 22 और 11 रन ही बना सके। शुभमन ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच के दौरान अपना बहुप्रतीक्षित पहला अंतरराष्ट्रीय शतक बनाया। वह भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाजों में से एक हैं और कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय का बड़ा खिलाड़ी बताया है। वहीं, कई पूर्व क्रिकेटरों ने उन्हें भविष्य का कप्तान भी बताया है। वह इस साल की शुरुआत में आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा थे।