News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फेडरर के संन्यास पर भावुक हुए तेंदुलकर कहा- आदतें कभी नहीं छूटतीं, सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद लंदन। 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर के संन्यास के ऐलान ने दुनिया भर में फैन्स को चौंका कर रख दिया। उनके इस फैसले से फैन्स निराश हैं। फेडरर अगले हफ्ते होने वाले रोड लेवर कप में आखिरी बार टेनिस कोर्ट में दिखेंगे। फेडरर आखिरी बार पिछले साल जुलाई में विम्बलडन में खेले थे। उस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में उन्हें पोलैंड के हुबर्ट हुर्काज ने हरा दिया था। इसके बाद से फेडरर लगातार घुटने में चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। अब वह लेवर कप में डबल्स मैच खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में वह राफेल नडाल के साथ टीम बनाते नजर आएंगे। फेडरर के संन्यास के एलान के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई। नडाल से लेकर सचिन तेंदुलकर ने फेडरर के इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले तेंदुलकर कई बार फेडरर के मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में दिख चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर फेडरर की तस्वीर पोस्ट करते हुए भावुक मैसेज लिखा। सचिन तेंदुलकर ने लिखा- रोजर फेडरर! क्या शानदार करियर रहा। हमें आपके टेनिस से प्यार हो गया। धीरे-धीरे आपकी टेनिस की आदत हो गई थी और आदतें कभी खत्म नहीं होतीं। वह हमारा हिस्सा बन जाती हैं। सभी अद्भुत यादों के लिए धन्यवाद। नडाल ने अपने दोस्त के लिए क्या कहा? वहीं, सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले नडाल ने अपने दोस्त फेडरर के लिए लंबा पोस्ट लिखा। उन्होंने लिखा- प्रिय रोजर, मेरे दोस्त और प्रतिद्वंद्वी। काश यह दिन कभी नहीं आता। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से और दुनिया भर के खेलों के लिए एक दुखद दिन है। कोर्ट के अंदर और बाहर इतने अद्भुत पलों को जीकर आपके साथ इतने वर्षों को साझा करना खुशी सम्मान और सौभाग्य की बात है। नडाल ने आगे लिखा- हमारे पास भविष्य में एक साथ साझा करने के लिए कई और क्षण होंगे। अभी भी बहुत सी चीजें एक साथ करनी हैं, यह हम जानते हैं। अभी के लिए मैं वास्तव में आपकी पत्नी, मिर्का, आपके बच्चों, आपके परिवार के साथ सभी खुशियों की कामना करता हूं। मैं आपसे लंदन में मिलूंगा। कार्तिक और हार्दिक ने क्या कहा? भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी सोशल मीडिया पर फेडरर के लिए पोस्ट किया। उन्होंने लिखा- आपको मेरा सलाम। वहीं, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने लिखा- शानदार करियर के लिए आपको बधाई रोजर फेडरर। हर्षा भोगले ने क्या कहा? कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी पोस्ट कर अपनी भावनाएं जाहिर कीं। उन्होंने लिखा- यह अपरिहार्य था और यह हुआ है, लेकिन जब तक वह खेले, कितनी खुशी मिली। टेनिस और सभी खेल रोजर फेडरर को बहुत-बहुत धन्यवाद देंगे। उन्होंने हमारी भावनाओं के साथ उतना ही खेला जितना उन्होंने प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खेला। रोहित शर्मा ने भी फेडरर को बधाई दी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी अपनी भावनाओं को नहीं रोक सके। उन्होंने लिखा- एक युग का अंत! रोजर फेडरर आपको बधाई। कई लोगों को आपने खेल से प्यार करना सिखाया। एक शानदार करियर के लिए आपको बधाई। बिली जीन किंग ने क्या कहा? पूर्व विश्व नंबर एक गैबरीन मुगुरुजा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने फेडरर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। वहीं, दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी बिली जीन किंग ने कहा- रोजर फेडरर चैम्पियन के चैम्पियन हैं। वह अपनी जनरेशन के सबसे कम्प्लीट प्लेयर हैं। कोर्ट पर अपनी अद्भुत तेजी और तेज दिमाग से उन्होंने दुनियाभर में कई लोगों का दिल जीता। उनके पास एक ऐतिहासिक करियर की कई यादें हैं जो कई युगों तक बने रहेंगे। रोजर फेडरर आपको बधाई। आगे की यात्रा के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।