News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
फाइनल में नेपाल को 4-0 से रौंदा खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत ने बुधवार को फाइनल में एकतरफा अंदाज में नेपाल को 4-0 से हराकर दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (सैफ) अंडर-17 चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम कर लिया। भारत ने लगातार दूसरी बार यह खिताब जीता है, जिसे पहले सैफ अंडर-15 चैम्पियनशिप के नाम से जाना जाता था। बॉबी सिंह, कोरौ सिंह, कप्तान वनलालपेका गुइटे और अमन ने भारत के लिये एक-एक गोल किया। नेपाल ने ग्रुप लीग में भारत को 3-1 से हराया था, लेकिन फाइनल में वह भारत के सामने एक भी गोल नहीं कर सका। भारत के कप्तान वनलालपेका गुइटे को टूर्नामेंट का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी चुना गया, जबकि गोलकीपर साहिल ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार जीता। मुख्य कोच बिबियानो फर्नांडीस ने भारतीय युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, "मुझे अपने लड़कों पर बहुत गर्व है। बहुत मेहनत की गई है और सभी सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ी बराबर के जीत के हकदार है।"