News title should be unique not use -,+,&, '',symbols
थॉमस कप के हीरो ने सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें खेलपथ संवाद नई दिल्ली। भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर एचएस प्रणय शादी के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने लांग टाइम पार्टनर श्वेता गोम्स के साथ शादी रचाई है। प्रणय ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जस्ट मैरीड। 30 साल के प्रणय की शादी में उनके परिजन और दोस्त मौजूद रहे। इस साल थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट में वह टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे थे। प्रणय ने अपने दम पर कई विपक्षी स्टार शटलर्स को हराया था और भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। वह फिलहाल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को हराया है। उन्हें बैडमिंटन रैंकिंग में भी इसका फायदा मिला है और अब प्रणय बीडब्लूएफ वर्ल्ड टूर रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी बन चुके हैं। हाल के महीनों में प्रणय ने केंटो मोमोटा, चाउ टीएन चेन, और लोह कीन यू जैसे टॉप -10 खिलाड़ियों को आसानी से हराया है। हालांकि, शानदार प्रदर्शन के बावजूद प्रणय इस साल कोई खिताब नहीं जीत पाए हैं। शादी के साथ अब अपने जीवन में एक नए चरण में प्रवेश करते हुए एचएस प्रणय ने शादी के दिन की कई तस्वीरें साझा कीं हैं।